जंगली सूअर मांस विक्री मे 7 आरोपी गिरफ्तार

0
545
बल्लारपुर / जंगली सूअर  की शिकार कर उसका मांस बेचने के मामले में  मंगलवार को वनविभाग बल्लारपुर की टीम ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी बल्लारशाह के नेतृत्व छापा मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से जंगली सूअर का मांस जब्त किया. गुप्त सूचना पर बल्लारपुर शहर के सास्ती पुलिया परिसर में व्यूह रचना बनाकर वनविभाग की टीम ने आरोपी हिरापुर निवासी श्रीकृष्ण गुलाब पवार, सदाशिव भास्कर देवगडे, बल्लारपुर निवासी वसंता यादव तोडेकर, तोमरय्या राजय्या धोबल्ला को गिरफ्तार कर उनके पास से जंगली सूअर का 10 किलो मांस जब्त किया.
आरोपियों से और पूछताछ करने के बाद जंगली सूअर का मांस बेचे जाने का गुनाह उन्होने स्वीकार किया और उनकी निशानदेही पर मांस खरीदी करनेवाले आरोपी बल्लारपुर के महात्मा गांधी वार्ड निवासी सुनील सदाशिव तुमराम, गोकुलनगर वार्ड के सावन सोजन बरसे, सुभाष नगर वार्ड के जानी पोचम गाजुल्ला को हिरासत में लिया. उन्होने स्वीकार किया उन्होने वसंता यादव तोडेकर के पास से वन्यप्राणी का मांस खरीदा था. इन सभी आरोपियों पर  वन्यजीव  (संरक्षण) अधिनियम 1972 चे कलम 2, 9, 39, 44, 51 व 52  के तहत वन अपराध दर्ज किया गया है. इस मामले में उपयोग की गई दो मोटरसाईकिले, अन्य सामाग्री कुल 16 हजार 810  रुपये का माल भी जब्त किया गया. इस कार्रवाई से वन्यप्राणियों का शिकार कर मांस बेचने वाली टोली पकड में आयी है.
आगे की जांच मध्य चांदा वनविभाग चंद्रपुर के उपवनसंरक्षक श्वेता बोड्डू एवं सहायक वनसंरक्षक आदेशकुमार शेडगे के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी बल्लारशाह नरेश रामचंद्र भोवरे कर रहे है. उक्त कार्यवाही में क्षेत्र सहाय्यक ए.एस. पठाण, के.एन. घुगलोत, बी.टी.पुरी, वनरक्षक सुधीर बोकडे, तानाजी कामले, परमेश्वर आनकाडे, सुनिल नन्नावरे, धमेन्द्र मेधाम, एस.आर. देशमुख, ए.बी. चौधरी, एस.एस. नैताम आदि ने सहयोग किया..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here