मृत अवस्था में मिला बाघ का शावक

0
452
Oplus_131072

बल्लारशाह वन परिक्षेत्र के कळमना उपक्षेत्र में वन कर्मचारी गस्त पर होने दरम्यान नियत क्षेत्र कळमना के वन खंड क्रमांक 571 में सुबह 8 बजे बाघ का शावक मृत अवस्था में मिला है। यह शावक मादा होकर इस की उम्र लगभग 1 वर्ष की है। मामले की जानकारी मिलते ही प्रधान मुख्य वनसंरक्षक के प्रतिनिधी मुकेश भांदककर और राष्ट्रीय व्याघ्र प्रधीकरण प्रतिनिधी बंडू धोतरे ने घटना स्थल को भेट देकर इन के समक्ष पंचनामा की नोंद कर वन अपराध क्रमांक 08945/223619 तहत मामला दर्ज किया गया है। ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प चंद्रपुर में शव लाकर शव का विच्छेदन डॉ. कुंदन पोडचलवार, डॉ. आनंद नेवारे ने कर बडे बाघ के हमले में मृत्यु होने का अंदाजा लगाया है। इस मामले की जांच मध्य चांदा वन विभाग चंद्रपुर वन संरक्षक आदेश कुमार शेडंगे के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी बल्लारशाह नरेंद्र भोवरे कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here