पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन चंद्रपुर ने दिए निर्देश से चंद्रपुर जिले में अवैध धंदो पर सक्त कारवाई करने के आदेश स्थानिक अपराध शाखा चंद्रपुर ने दिए। इस अनुषंग से पो नि महेश कोंडावार स्थानिक अपराध शाखा चंद्रपुर ने एक दल नियुक्त कर अवैध धंदो पर कारवाई करने के निर्देश दिए। 11 मई 2224 को गुप्त बातमीदार व्दारा जटपुरा गेट की और से कस्तुरबा चाक चंद्रपुर की और जाने वाले रौड से एक मारूती स्विप्ट कार क्र. एमएच 40 ए 7877 की डीक्की मे सतिश उर्फ दादेन गुम्मलवार नाम का व्यक्ती बोरीयों में सुगंधीत तंबाकू रखकर अवैध रूप से बिक्री के लिए लाने की जानकारी मिली। इस जानकारी के आधार पर जटपुरा गेट से कस्तुरबा चौक, चंद्रपुर की और आने वाले रोड दुधलवार के हास्पीटल के सामने रोड पर नाकाबंदी करने पर एक कार संदेहस्पद स्थिती में जटपुरा गेट से कस्तुरबा चौक चंद्रपुर की और आने का दिखाई दी। सह कार पास में आते ही इस कार चालक को रोकने का इशारा करने पर सतिश उर्फ वैभव उर्फ लादेन गुम्मलवार रा. चव्हान फैक्ट्री के पास जलनगर चंद्रपुर ने चारपहीया वाहन क्र. एमएच 40 ए 7877 रोड के बाजू छोड कर भाग गया। इस वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के साथ ईगल हुक्का शिशा सुगंधीत तंबाकू कुल किमत 5 लाख 70 हजार का मुद्देमाल मिला। यह अपराध पुलिस स्टेशन चंद्रपुर शहर में नोंद कर मुद्देमाल पुलिस स्टेशन चंद्रपुर शहर के हिरासत में दिया गया।
यह कारवाई पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन चंद्रपुर, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्षन में पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार, स्थानिक अपराध शाखा चंद्रपुर, पोउपनि विनोद भुरले, नापोअ संतोष येलपुलवार, पोअ नितीन रायपुरे, आमेल सावे, चापोहवा दिनेशअराडे ने की है।