पैसों के लिए दोस्त ने की दोस्त की हत्या

0
302

एक दोस्त ने कुछ पैसों के लिए दोस्त की हत्या करने का मामल चंद्रपूर जिले के घुग्घूस शहर मे सामने आया है। घुग्घूस तालाब परिसर मे मौजूद दीक्षित देशी शराब भट्टी के सामने शाम ७.३०बजे के दरम्यान एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की १५०० रुपए के लिए पीट पीट कर हत्या कर दी है। मृतक और आरोपी दोनो घुग्घूस निवासी होने की जानकारी है। मामले की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक सुदर्शन ने घटना स्थल को भेंट दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here