एक दोस्त ने कुछ पैसों के लिए दोस्त की हत्या करने का मामल चंद्रपूर जिले के घुग्घूस शहर मे सामने आया है। घुग्घूस तालाब परिसर मे मौजूद दीक्षित देशी शराब भट्टी के सामने शाम ७.३०बजे के दरम्यान एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की १५०० रुपए के लिए पीट पीट कर हत्या कर दी है। मृतक और आरोपी दोनो घुग्घूस निवासी होने की जानकारी है। मामले की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक सुदर्शन ने घटना स्थल को भेंट दी है।