यातायात विभाग के प्रयासो के बाद भी वरोरा नाके पुल और सटी सड़क पर दुर्घटना नहीं रुक रही है. नाके के विवादित पुल से ट्रक के वापस आने और कार को चपेट में लेने का भी मामला सामने आ चूका है. वही पुल से पहले विभाजीकरण से तो दर्जनों दुर्घटना हो चुकी है. तो शुक्रवार सुबह लकड़े से लदे ट्रक पलटने की घटना सामने आयी है. वाहन क्रमांक एमएच 29 टी 1294 पलटा है। इस दुघटना में चालक जख्मी होकर बडी दुर्घटना टली है। वाहन के पलटने से मार्ग बाधीत होकर पुलिस व्दारा वाहन हटाने का कार्य शुरू है।