घरफोडी और हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी गिरफ्तार

0
797

9 जून 2024 को वरोरा पुलिस स्टेशन में कल्पना शिवराम चंदनखेडे रा. माढेळी ने शिकायत दी थी। जिस में रात 12.30 दरम्यान घर में सोने पर अंजान व्यक्ती चेहरे पर रूमाल बांध कर घर में प्रवेश कर कल्पना से आलमारी की चाबी ली और उसका का गला टॉवेल से दबाकर उसे बेहोश किया। कुछ देर बाद होश आया तब कल्पना के कान से खुन निकल रहा था। कुल्पना ने अलमारी में देखने पर अनजान 2 व्यक्ती ने आलमारी से 16 हजार नगद, एक सोने की 3.5 ग्राम की अंगुठी, सोने के टॉप्स ऐसा कुल 25 हजार का मुद्देमाल चोरी होने का पता चला। शिकायत के आधार पर वरोरा पुलिस स्टेशन में कलम 394, 397, 34 भांदवी कलम मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में वरोरा पुलिस स्टेशन के डीबी दल ने 12घंटे में जांच कर 2आरोपीयों को गिरफ्तार कर पुछताछ में आरोपीयों ने चोरी की कबुली दी है। पुलिस ने आरोपीयों से 24 हजार 500 और 2 मोबाइलके साथ अपराध में प्रयोग पल्सर मोटरसायकल क्रमांक एमएच 34 सीएच 3706 किमत 1 लाख 18 हजार का मुद्देमाल जप्त किया है। इन आरोपीयों से पुछताछ करने पर मई 2024 में सुरेश पंढरीनात लोहकरे रा. नागरि के घर में भी घरफोडी करने की कबुली दि है। इस घरफोडी का वरोरा पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 484/2024 में कलम 454, 457, 380 तहत मामला दर्ज है। इस अपराध में पुलिस ने 57 हजार का मुद्देमाल जप्त किया है। साथ ही तिसरी चोरी में वरोरा पुलिस स्टेशन के अपराध क्रमांक 399/24, अपराध क्रमांक 220/24 ऐसे मामलों में कुल 2 लाख 28 हजार का मुद्देमाल जप्त किया गया है। इस मामले में आरोपी शुभम अशोक मंगेकर रा. माढेळी और सुरज उर्फ अभय देवतळे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कारवाई में एक खुन के प्रयास के साथ जबरन चोरी और कुल 3 घरफोडी के मामले सामने आए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here