चंद्रपूर जिला एंटी करप्शन विभाग ने १९ जुन २०२४ को जाल बिछाकर २ विभाग के ४ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गृह निर्माण संस्था द्वारा सरकारी योजना की शबरी योजना अंतर्गत १० हजार की मांग करने के मामले में चिमूर के पंचायत समिति के ठेकेदार मिलिंद वाढाई और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। तो दुसरी कारवाई में शासकीय वैदकिय महाविद्यालय के २ वरिष्ठ और छोटे बाबू को दुर्घटना मामले के बिल मंजूरी के लिए १० हज़ार की रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में अशोक बबूल कर और दीपक सज्जनवार गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं। इस कार्यवाही से घूसखोरी करने वालो में हड़कंप है।