मध्य चांदा वन विभाग राजुरा वनपरिक्षेत्र चनाखा नियत क्षेत्रे कक्ष क्रमांक 160 में जाने वाली दक्षिण मध्य रेल्वे लाईन पर टक्कर में 3 वर्षीय तेंदुए की मौत की घटना सामने आयी है. 27 जून दोपहर को यह घटना होने का आकलन है. राजुरा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत विहिरगाव उपक्षेत्र कक्ष क्रमांक 160 में मध्य व दक्षिण रेल्वे ट्रक है. इसी ट्रैक से रास्ता पर करते हुए तेंदुए की मौत होने का कयास लगाया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुरेश येलकेवाड ने वरिष्ठ अधिकारियो को मामले की जानकारी देकर मौका पंचानामा किया है. शव को जाँच के लिए भेजा गया है. मामले की जाँच उपवनसरक्षक श्वेता बोड्डू ,उपविभागीय वन अधिकारी पवन कुमार जोग के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुरेश येलकेवाड और वनकर्मचारी कर रहे है.