चंद्रपुर जिले के वरोरा पुलिस स्टेशन की हिरासत में हत्या के आरोपी ने आत्महत्या करने की घटना सामने आयी है. वरोरा आनंदवन में २६ जून २०२४ को २४ वर्षीय युवती आरती चंद्रवंशी हत्या के मामले में समाधान माडी को पुलिस ने २४ घंटे में गिरफ्तार किया था. न्यायालय ने समाधान को ७ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था. वही शनिवार रात को पुलिस लॉकअप में समाधान माडी ने फांसी लेकर आत्महत्या की है. इस घटना से पुलिस हिरासत में सुरक्षा कार्यप्रणाली पर सवाल उभर रहे है. घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियो ने वरोरा पुलिस स्टेशन को भेट दी है. मामले की जाँच शुरू है.