पुलिस हिरासत में हत्या के आरोपी की आत्महत्या

0
812

चंद्रपुर जिले के वरोरा पुलिस स्टेशन की हिरासत में हत्या के आरोपी ने आत्महत्या करने की घटना सामने आयी है. वरोरा आनंदवन में २६ जून २०२४ को २४ वर्षीय युवती आरती चंद्रवंशी हत्या के मामले में समाधान माडी को पुलिस ने २४ घंटे में गिरफ्तार किया था. न्यायालय ने समाधान को ७ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था. वही शनिवार रात को पुलिस लॉकअप में समाधान माडी ने फांसी लेकर आत्महत्या की है. इस घटना से पुलिस हिरासत में सुरक्षा कार्यप्रणाली पर सवाल उभर रहे है. घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियो ने वरोरा पुलिस स्टेशन को भेट दी है. मामले की जाँच शुरू है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here