1 जुलाई 2024 को दोपहर 2.44 दरम्यान चंद्रपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष के डायल 112 पर ब्रम्हपुरी से फोन आया। जिस में एक 20 वर्षीय युवती कुए में कुद कर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही है। सुचना मिलते ही डायल 112 के रिस्पोंडर महिला ने पुलिस अमलदार सिंधु गुळधे को फोन कर पुलिस स्टेशन ब्रम्हपुरी में भेज कर पुलिस स्टेशन ब्रम्हपुरी के डायल 112 पर कार्यरत पोहवा बालाजी वाटेकर, पुलिस अमलदार पुरूषोत्तम भरडे, को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने की सुचना दी। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद कुए में देखने पर अंदर एक युवती लोहे के रॉड को पकडकर दिखाई दी। दोनो पुलिस अमलदार ने कुए में उतरकर युवती को बचाने का प्रयास शुरू किया। लेकीन युवती कुए से बाहर आने के लिए तैयार नही थी। पुलिस कर्मचारीयों ने समय सुचकता दिखाते हुए युवती से बातचीत करते हुए समझाकर कुए से बाहर लाकर पालकों को सौंपा है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक बबन पुसाटे, पोउपनी विलास रेभनकर के नेतृत्व में नियंत्रण कक्ष डायल 112 दल व ब्रम्हपुरी डायल 112 दल के कर्मचारीयों ने की है। पुलिस प्रशासन व्दारा आपातकाल परिस्थिती में डायल 112 पर फोन करने का आवाहन किया है। साथ ही यह सेवा केवल आपातकालीन होकर जाली या झूठे कॉल ना करने की सुचना दी है।