चंद्रपुर जिले के मूल तहसील के हडदी गॉव में छोटे से विवाद पर हत्या की घटना सामने आयी है. शनिवार ७ जुलाई को हडदी गॉव में सुबह १० बजे सूरज गुरुदास पिपरे ( २१) और गुरुदास पिपरे (४८) घर में वृक्ष की कटाई कर रहे थे. इसी दरम्यान पडोसी राजू शेषराव बोदलकर (३०) ने वृक्ष तोड़ते समय वायर को बचाकर वृक्ष तोड़ने को सूरज और गुरुदास को कहा. इतना सुनते ही बेटे सूरज और पिता गुरुदास ने कुल्हाड़ी से राजू बोदलकर पर हमला कर दिया. इस हमले में राजू की मौत हुई है. वही घटनास्थल से सूरज और गुरुदास फरार होने की जानकारी है. घटना की जानकारी मिलते ही मूल पुलिस स्टेशन दल ने घटनास्थल को भेट देकर पंचनामा कर शव को जाँच के लिए मूल उपजिला अस्पताल भेजा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार सूरज और गुरुदास का पता लगा रही है.