चंद्रपुर जिले के भद्रावती शहर के गौतमनगर के किराए के घर में 41 वर्षीय व्यक्ती का शव मिला है। प्रशांत बळीराम सोनटक्के 41 मृतक का नाम है। प्रशांत चंद्रपुर तहसील के कोसारा एक बैंक के एजंट होकर 2 दिन पुर्व ही गौतमनगर के घर में किराए से रहने के लिए आया था। शनिवार सुबह 10 बजे घर मालक ने प्रशांत बाहर ना निकलने पर कमरे में प्रवेश करते ही प्रशांत का शव घर मालक को दिखाई दिया। घरमालक ने तत्काल मामले की जानकारी भद्रावती पुलिस को देने पर भद्रावती पुलिस स्टेशन अधिकारीयों ने घटना स्थल को भेट देकर पंचनामा किया है। मामले की जांच भद्रावती पुलिस कर रही है।