बल्लारपुर शहर के गांधी चौक में बडी घटना घटी हैं। जिसमे मालू वस्त्र भंडार बस्ती विभाग बल्लारपुर इनकी दुकान में बमबारी और गोली चली जिसमें मालू वस्त्रालय के कर्मचारी सखारकर को गोली लगने की जानकारी है।इस अराजकता हमले का बल्लारपुर वासियों और बल्लारपुर व्यापारी मंडल निषेध व्यक्त किया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही बल्लारपुर पुलिस ने घटना स्थल को भेंट देकर जांच शुरु की है। गुरुवार को चंद्रपूर शहर में गोली चलाने का मामला सामने आया था वही अब बल्लारपुर में पेट्रोल बम और गोली का मामला सामने आने से पुलिस समक्ष बडी चुनौती आ चुकी हैं।