राजुरा प्रतिनिधी ःचंद्रपुर जिले के राजुरा तहसील के विरूर पुलिस स्टेशन अंतर्गत 15 वर्षीय बालिका पर 55 वर्षीय नराधर्मी ने अत्याचार करने का मामला सामने आया है। पुरूषोत्तम चोथले 55 रा. िंचंचोली यह बालिका पर गत 5 माह से अत्याचार कर रहा था। बालिका ने अपनी माता को मामले की जानकारी देने पर 11 जुलाई 2024 को पिडीत बालिका ने माता के साथ विरूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर विरूर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 177/2024 में कलम 376 (2) (एन), 376(3), कलम 450 पोस्को कलम 4 व 6 तहत मामला दर्ज कर आरोपी पुरूषोत्तम चोथले को गिरफ्तार किया गया है। पिडीत बालिका पर जिला सरकारी अस्पताल में उपचारशुरू होकर इस में बालिका 3 माह से गर्भवती होने की जानकारी सामने आयी है। इस मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस महासचिव आबेद अलि ने आरोपी विरोध में फास्ट ट्रैक न्यायालय में मामला चलाने व सक्त सजा देने की मांग की है।