१७ जुलाई मंगलवार को एक एमबीबीएस डॉक्टर ने आत्महत्या की घटना सामने आई है। जिसमें डॉ ईशा घनश्याम बिन्जवे २४ ने ब्रम्हपुरी वड़सा मार्ग की वैनगंगा नदी के पुल से शाम ७ बजे कूदकर आत्महत्या की है।पुल से आने जाने वाले लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी ।डॉ ईशा ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर ली थी। उसकी इंटर्नशिप भी हो चुकीं थीं। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल को भेंट देकर स्कूटी के नंबर से ईशा का पता लगाया। पुलिस ने ईशा को बचाने की मुहिम चलाई लेकिन मंगलवार को पता नहीं चला। बुधवार को दोपहर ३ बजे रण मोचन खड़कडा घाट पर ईशा का शव मिला है। पुलिस ने शव को विच्छेदन के लिए अस्पताल भेजा है। मामले में आगे की जांच ब्रम्हपुरी पुलिस कर रही है।