चंद्रपुर जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में कुख्यात अपराधीयों पर प्रतीबंधक कारवाई की मुहिम शुरू की गयी है। चंद्रपुर जिले में शरीर विरोध व मालमत्ता विरोध के मामलों पर नियंत्रण के लिए कुख्यात अपराधीयों पर तडीपार की कारवाई करने संबंध में जिला पुलिस अधिक्षक ने आदेश पारित किया है। जिस में वतन लक्ष्मण ताटपेल्ली 33 रा. अमराई वार्ड घुग्घुस, करन अर्जुन नाईक 24 रा. घुग्घुस, रोहन रणवीर कंजर 26 रा. जलनगर वार्ड खंजर मोहल्ला चंद्रपुर, नरेश रामबाग कंजर 37 रा. जलनगर वार्ड, महेंद्र आनंदराव ढुमने 38 रा. बापटनगर, मोहम्मद सोहेब अब्दुल हासम 43 रा. बिंबागेट को कलम 56 (1)(अ)(ब)मपोका तहत 6 माह के लिए साथ ही अपराधी 2 से 5 को 1 वर्ष के लिए चंद्रपुर जिले से तडीपार किया गया है। चंद्रपुर पुलिस दल व्दारा 3 एमपीडीए व 22 तडीपार कीकारवाई की गयी है। आने वाले उत्सव व चुनाव के अनुषंग से बडे प्रमाण में जिले की टोली व रेकार्ड के अपराधीयों पर कारवाई शुरू है।
यह कारवाई चंद्रपुर जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में एसडीपीओ चंद्रपुर सुधाकर यादव, अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार, पुलिस निरीक्षक पुलिस स्टेशन घुग्घुस श्याम सोनटक्के, पुलिस निरीक्षक पुलिस स्टेशन रामनगर सुनील गाडे ने विशेष कार्य कर कुख्यात अपराधीयों को जिले से तडीपार किया गया है।