भ्रष्टाचारी कनिष्ठ लिपीक रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
321

शिकायतकर्ता नागभीड के निवासी समाज सेवा विद्यालय वाढोना तहसील नागभीड जिला चंद्रपुर में मुख्याध्यापक पद से 2020 में सेवा निवृत्त हुआ था। सेवा निवृत्त होने के बाद सेवा कालावधी दरम्यान जमा अर्जीत छुट्टी नोंद प्रमाणीत करने व मुख्याध्यापक के कवरींग पत्र लेखाधिकारी शिक्षा विभाग जिला परिषद चंद्रपुर के पास भेजने के लिए समाज सेवा विद्यालय वाढोना के कनिष्ठ लिपीक मोहम्मद अकील इस्माईल शेख 54 ने 15 हजार की रिश्वत मांगी थी। शिकायत कर्ता ने मामले की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में की थी। प्राप्त शिकायत के आधार पर 7 अगस्त 2024 को शिकायत की जांच कर कारवाई का जाल बिछाया गया। जिस में कनिष्ठ लिपिक मोहम्मद अकील ईस्माईल शेख ने पत्र भेजने के लिए मांगे गए 15 हजार में सौदेबाजी कर पहले किस्त रूप में 5 हजार और काम होने के बाद 10 हजार लेने की तैयारी दर्शायी थी। जिस के आधार पर 8 अगस्त 2024 को नागभीड के अपना टी स्टॉल में बुलाकर पंच समक्ष कारवाई करने दरम्यान मोहम्मद अकील ने शिकायत कर्ता से 5 हजार की रिश्वत लेते हुए पास खडे निजि व्यक्ती श्रीकृष्ण परसराम शेंडे 34 रा. वाढोना के पास देने से भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने दोनो को गिरफ्तार किया है।
यह कारवाई पुलिस अधिक्षक भ्रष्टाचार निरोधक विभाग नागपुर राहुल माकणीकर, अप्पर पुलिस अधिक्षक संजय पुरंदरे के मार्गदर्शन में पुलिस उपअधिक्षक चंद्रपुर के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक जितेंद्र गुरूनुले, पोहवा नरेश नन्नावरे पोशी राकेश जांभुळकर, अमोल सिडाम, मपोशी मेघा मोहुर्ले, पोअवा रवि तायडे ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here