चंद्रपुर जिले के भद्रावती तहसील कार्यालय के ट्रेझरी कार्यालय में पीएसआय मधुकर कोंडु आत्राम 55 रा. मुल मृत अवस्था में मिला है। शनिवार 24 अगस्त शाम 7.30 दरम्यान पीएसआय आत्राम ट्रेझरी कार्यालय में कर्तव्य पर तैनात होने दरम्यान मृत्यु हुई है। रात होने पर भी ट्रेझरी कार्यालय के लाईट ना लगने पर सटे शासकीय विश्रामगृह के कर्मचारी ने ट्रेझरी कार्यालय में जाकर देखने पर पीएसआय आत्राम सोए हुए दिखाई दिए। संदेह होने पर मामले की जानकारी भद्रावती पुलिस स्टेशन को दी गयी। जानकारी मिलते ही भद्रावतीपुलिस स्टेशन अधिकारी ने घटना स्थल को भेट देकर जांच करने पर पीएसआय आत्राम मृत अवस्था में मिले है। पीएसआय आत्राम की मौत हार्ट अटैक से होने का आकलन लगाया जा रहा है। पुलिस ने शव को जांच के लिए भद्रावती उपजिला अस्पताल में भेजा है। मामले की जांच भद्रावती पुलिस स्टेशन के पीएसआय मुळे कर रहे है।