चंद्रपुर जिले में अपराध के बढ़ते मामलो पर नियंत्रण के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु ने मुहीम शुरू की है. जिसमे जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने दल बनाकर कार्यवाही शुरू की है. अपराध शाखा दल को २८ अगस्त २०२४ को गुप्त जानकारी मिली थी. जिसमे चंद्रपुर शहर के राजीव गाँधी वार्ड रयतवारी में धारदार हथियार घर में छुपाकर रखी गई है. जानकारी के आधार पर आरोपी राहुल उर्फ़ अजय गिरिधर मादनकर को हिरासत में लेकर राहुल के घर की जाँच करने पर एक लोहे की धारदार तलवार मिली है. इस कार्यवाही में तलवार कीमत ५०० का मुदेमाल जप्त किया गया है. रामनगर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक ८३४/२०२४ में कलम ४,२५ भारतीय हथियार तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में पोउपनि विनोद भूर्ले, नितेश महात्मे, गोपीनाथ नरोटे, अमोल सावे, प्रफुल घरघाटे और दल ने की है.