मतिमंद और नाबालिक ऐसी २ युवतियों पर अत्याचार

0
316

कोलकत्ता के दुष्कर्म मामले पर पुरे भारत में विरोध किया गया. वही चंद्रपुर शहर में चंद्रपुर जागृति मशाल मंच ने ३१ अगस्त को जनजागृति के लिए मशाल रैली निकाली गयी थी. लेकिन चंद्रपुर जिले में अत्याचार के मामले तेजी से सामने आ रहे है. जिसमे ३ सितंबर २०२४ को बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म के २ मामले दर्ज किये गए है . जिसमे बल्लारपुर के शिवनगर की मतिमंद युवती के साथ उसी के ६५ वर्षीय रिश्तेदार ने दुष्कर्म किया है. युवती ने अपनी माता को अत्याचार की जानकारी देने पर बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत की गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की जाँच शुरू की है.
तो दूसरा मामला १७ वर्षीय बालिका की शिकायत पर बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. जिसमे फूलसिंह नाइक वार्ड की नाबालिक बालिका के साथ ४ दिन पूर्व और उसके बाद दो दिन पूर्व भी २२ वर्षीय युवक ने अत्याचार किया है. बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार करने कार्यवाही शुरू की है. इन दोनों गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, एसडीपीओ के मार्गदर्शन में बल्लारपुर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक सुनील गाड़े के नेतृत्व में पोउपनि वर्षा नैताम मामले की जाँच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here