चंद्रपुर जिले में जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधू के मार्गदर्शन में अवैध ड्रग्स बिक्री करने वाले के विरोध में जिले में विशेष मुहीम शुरू की गयी है. इसी मुहीम में जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में दल बनाकर कार्यवाही शुरू की गयी है . ५ सितंबर २०२४ को अपराध शाखा दल को ड्रग्स बिक्री की गुप्त जानकारी मिली थी. जिसमे मोहमद अहमद सिद्दीकी अंसारी रा. हनुमान मंदिर के पास तुकुम चंद्रपुर एम.डी पाउडर ड्रग्स बिक्री के लिए वरोरा नाका पुल के पास आने वाला है. जानकारी के आधार पर पुलिस दल ने गुप्तता से जाल बिछाकर मोहमद अहमद को पकड़कर जाँच करने पर उसकी जेब से ६.४७० ग्राम एम.डी पाउडर ड्रग्स कीमत १९ हजार ४७० साथ ही पाउडर लेने के लिए प्रयोग इंजेक्शन सिरिन कीमत १०० रुपए ऐसा कुल १९ हजार ५१० का मुदेमाल जप्त किया है. मोहमद अहमद सिद्दीकी अंसारी के विरोध में रामनगर पुलिस स्टेशन में कलम ८(अ), २१ (ब), एन.डी.पी.सी में मामला दर्ज किया गया है.
यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधू के मार्गदर्शन में जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में पोउपनि विनोद भूर्ले, मधुकर सामलवार,नापोअ संतोष येलपुलवार, पोशी किशोर वकाते, गोपीनाथ नरोटे, अमोल सावे, शशांक बदामवार, मिलिंद टेकाम, उमेश रोड़े, वैभव पत्तिवार अपराध शाखा दल ने की है.