नाबालिक बालिका पर अत्याचार करने का और एक मामला चिमूर तहसील में सामने आया है। चिमूर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिक बालिका पर शादी का झासा देकर अत्याचार करने की घटना 6 सितंबर को सामने आयी थी। मामले में पिडीत नाबालिक बालिका पर 4 आरोपी ने लगभग माह भर अत्याचार किया गया। कुछ दिन बाद पिडीता की मां को उसका पेट बडा दिखने से पिडीता का निजि अस्पताल में चेकप कराने पर पिडीता 7 माह से गर्भवती होने का सामने आया। तभी पिडीता ने पुरी घटना मां को बताते हुए मां के साथ चिमूर पुलिस स्टेशन में 7 सितंबर को शिकायत दर्ज की है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी संदीप देवीदास खांडेकर 30 रा. आमडी गांव के विरोध कलम 376, 376(2)(फ),34, सहकलम 4,8 तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही अन्य 3 आरोपीयो की जांच शुरू की है। आगे की जांच एसडीपीओं राकेश जाधव कर रहे है।