दुर्गापुर खदान में अधिकारी की दबंगई, उत्पादन रात से ठप्प

0
505

चंद्रपुर वेकोलि एरिया में अधिकारियो की दबंगई तो अब मारपीट पर उतर आयी है. जिसमे 14 सितंबर 2024 को दुर्गापुर खदान की दूसरी शिफ्ट 11 बजे दरम्यान शिफ्ट इंचार्ज बालाजी कृष्णा नामक अधिकारी ने मायनिंग सुपर वायजर संकल्प को कुछ कार्य करने के आदेश दिए थे. लेकिन संकल्प हाथ का काम खत्म करयह काम करने का बोलने पर शिफ्ट इंचार्ज बालाजी कृष्णा ने संकल्प की पिटाई शुरू कर दी. इस समय बालाजी कृष्णा शराब पिकर होने की भी जानकारी है। आस पास बाकी कर्मचारियों ने उसे छुडाकर मामला शांत करने का प्रयास किया. लेकिन इस मारपीट में संकल्प को गहरी चोट आकर रात में ही उसे अस्पताल में उपचार के लिए ले जाना पडा था।इससे पहले भी शिफ्ट इंचार्ज बालाजी कृष्णा की दबंगई के कई मामले होकर मामला दबाने का काम होने की जानकारी है. रात की तीसरी शिफ्ट 12 बजे से सुबह की पहली शिफ्ट में कोयला उत्पादन से संबंधित विभाग कर्मचारियों ने शिफ्ट इंचार्ज बालाजी कृष्णा के सस्पेंशन और ट्रांसफर की मांग पूरी होने तक काम ना करने का रुख लेने की जानकारी है. वही रात 12 बजे से डी.ओ.सी खदान का कोयला उत्पादन बंद होने पर समाचार लिखे जाने तक सब एरिया, एरिया जी. एम ने डी.ओ.सी खदान को भेट देकर मामला सुलझाने के लिए कोई कार्य तक ना करने की जानकारी है. ऐसे में अधिकारी की दबंगई और आला अधिकारियो का समर्थन मिलकर कोयला उत्पादन ठप्प होने पर सुध ना लेना तो वेकोलि का दुर्भाग्य पूर्ण सत्य ही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here