चंद्रपुर जिले के मुल तहसील में गत कुछ माह से बाघ की दहशत होकर गुरूवार को चरवाहे की मौत का मामला सामने आया है। दोपहर 4 बजे के दरम्यान बफर झोन के काटवन बीट अंतर्गत कंपार्टमेंट 756 में चिंचोली संकुल में देवाजी वारलु राऊत 65 रा. चीचोली को बाघ ने अपना शिकार बनाया है। राऊत अपने खेत के आसपास जानवरों को चरा रहा था। इसी दरम्यान घात लगाकर बैठे बाघ ने हमला कर राऊत को खिचते हुए झाडीयों में लेकर गया। यह घटना साथीदार नेवारे ने देखने पर गांव में जाकर मामले की जानकारी दी। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारीयों को मामले की जानकारी देने पर तत्काल वन अधिकारी और ग्रामीणों ने राऊत को ढुंडना शुरू किया। झाडीयों में राऊत का शव मिलने के बाद पंचनामा करते हुए मुल पुलिस ने शव को जांच के लिए मुल उपजिला अस्पताल भेजा है। इस समय बफर झोन के वनपरिक्षेत्र अधिकारी राहुल कारेकर, क्षेत्र सहायक गजानन वरगंटीवार, वनरक्षक बंडू परचाके, मुल पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक सुमीत परतेकी उपस्थित थे। ग्रामीणों व्दारा बाघ का बंदोबस्त करने की मांग की जा रही है।