चंद्रपुर जिले में राज्य उत्पादन शुल्क विभाग अधिकारीयों के भ्रष्टाचार में धरपकड के कई माह बाद कारवाई मुहिम शुरू हुई है। जिस में राज्य उत्पादन शुल्क उपविभाग राजुरा के अधिकारीयों ने रामपूर परिसर में कारवाई की है। इस कारवाई में राज्य उत्पादन शुल्क विभाग राजुरा के निरीक्षक कांबळे 23 सितंबर सुबह पेट्रोलिंग में होने दरम्यान रामपूर परिसर के बिअर बार का छुपकर निरीक्षण करने से तय समय के पहले ग्राहकों को शराब वितरण का पाया गया है। जिस से बार मालक पर महाराष्ट्र विदेशी मद्य नियम 1953 के नियम 49, 53, 55, 58 कलम अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। यह कारवाई राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के जिला अधीक्षक नितीन धार्मिक के मार्गदर्शन में निरीक्षक अभिनंदन कांबळे, सहायक दुय्यम निरीक्षक जगदीश कापटे ,जवान दिलदार रायपुरे ने की है। जिले के सभी बिअर चालकों के लिए तय किए गए समय में ही दुकान शुरू करने का आवाहन किया गया है। नियम पालन ना होने पर कारवाई का ईशारा राज्य उत्पादन शुल्क विभाग व्दारा दिया गया है।