जनता की सुरक्षा और कानून की रक्षा के लिए पुलिस की तैनाती है. लेकिन जिले के वरोरा शहर से चौकाने वाली घटना सामने आयी है. जिसमे वरोरा पुलिस उपविभाग के आईपीएस एसडीपीओ नयोमी साटम के घर में चोरी हुई है. वरोरा शहर के बोर्डा ग्रामपंचायत के सटे क्षेत्र में साटम किराए से रहती है. गत ४ से ५ दिन से निजी कार्य के लिए बाहर गयी थी. मंगलवार २४ सितंबर २०२४ को वापस घर पर आने के बाद घर का सामान संदेह अवस्था में दिखाई दिया. निरिक्षण करने पर घर के डीवीआर की चोरी होने का पाया गया है. वरोरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर तत्काल डॉग दल और फिंगरप्रिंट दल को घटना स्थल पर बुलाकर जाँच की गयी है. इस मामले से पुलिस महकमे में खलबली मचकर आरोपियो का पता लगाने के लिए पुलिस कार्यरत हो गयी है. ऐसे में जिले में चोरो के हौसले बुलंद होने और पुलिस को ही चुनौती मिलने की तस्वीर उभर रही है. मामले की जाँच वरोरा पुलिस कर रही है.