६ वी की विद्यार्थिनी से अत्याचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
472

चंद्रपूर जिले के कोरपना को निजी शाला में अल्पवयिन बालिका आरोपी के पास हर रविवार को निजी ट्यूशन के लिए जाती थी। इसी समय बालिका को फुसला कर बालिका से शारीरिक अत्याचार होने की बालिका ने पालकों को जानकारी दी। पालकों ने कोरपना पुलिस स्टेशन में मामले की शिकयत देने पर पुलिस ने आरोपी पर पोस्को कानून तहत मामला दर्ज किया। साथ की पीड़िता को जांच के लिए जिला सरकारी अस्पताल में दाखिल किया। यह जानकारी अपराध शाखा को मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने जांच शुरू कर दो दल बनाकर आरोपी को पकड़ने रवाना किए। तभी आरोपी अकोला मार्ग से भाग कर जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस दल अकोला रवाना हुआ। आरोपी अमोल विनायक लोड़े २८ रा. कोरपना को रात में अकोला के बस स्टैंड से अपराध शाखा दल ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अमोल को कोरपना पुलिस की हिरासत में दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here