चंद्रपुर जिले में 1 ही दिन में 9 कुख्यात अपराधीयों पर तडीपार कारवाई के आदेश जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में की गयी है। जिले में रेकार्ड अधिकारीयों पर तडीपार कारवाई के आदेश जिला पुलिस अधिक्षक ने पारित किए है।जिस में शिवा उर्फ शिवाजी वसंता गोनेवार 28 रा. वार्ड नं.3 नकोडा, क्रिष्णा मल्हारी पाईकराव 26 रा. घुग्घुस, सोनल शकर गोगुला 27 रा. घुग्घुस, राजेश उर्फ राजन्ना नरसिंग कनकटवार 34 रा. घुग्घुस को कलम 55 मपोका तहत 2 वर्ष के लिए चंद्रपुर जिले के लिए तडीपार किया गया है।
बल्लारशाह पुलिस स्टेशन अंतर्गत अभिषेक प्रकाश गादर्ला 25 रा. श्रीरामवार्ड बल्लारपुर, प्रेम पापा बहुरीया 20 रा. श्रीरामवार्ड बल्लारपुर, रोहन रोशन बहुरीया 21 रा. श्रीरामवार्ड बल्लारपुर, कौशीक शंकर डोंगरे 21 रा. काटागेट सुभाष वार्ड बल्लारपुर, अभिषेक नारायण नक्कावार 19 रा. सरदार पटेल वार्ड बल्लारपुर को कलम 55 मपोका तहत 2 वर्ष के लिए चंद्रपुर जिले के लिए तडीपार किया गया है। तडीपार व्यक्ती जिले में पाए जाने पर पुलिस को तत्काल जानकारी दे और कोई भी आश्रय और मदत ना करने की नोंद ले। आगामी उत्सव व चुनाव की पार्श्वभूमी पर बडे प्रमाण में जिले में टोली व रेकार्ड के अपराधीयों पर कारवाई की जा रही है।