सुगंधित तंबाकू के साथ ४ लाख ७१ हजार का मुदेमाल जप्त

0
339

चंद्रपुर जिले में जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन की नियुक्ति के साथ सुगंधित तंबाकू की तस्करी और बिक्री पर कार्यवाही मुहीम शुरू की गयी थी. लगभग ४ माह माह बाद फिर इस मुहीम में कार्यवाही का दौर शुरू होने के संकेत मिल रहे है. इस मुहीम में जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने दल बनाकर कार्यवाही शुरू की है. जिले में पेट्रोलिंग कर अवैध तस्करी और बिक्री का पता लगाया जा रहा है. ४ अक्टूबर २०२४ को अपराध शाखा दल को गुप्त जानकारी मिली थी, जिसमे गोंड़पिपरी पुलिस स्टेशन अंतर्गत गजानन शंकर तेलकापल्लीवार ५४ रा. वार्ड क्र. १ करंजी तह. गोंड़पिपरी चंद्रपुर जिले के लक्ष्मीनंदन ट्रेडर्स से अवैध रूप से सुगंधित तंबाकू की खरीदी कर गोंड़पिपरी में तस्करी कर बिक्री के उदेश से अपने पान मटेरियल दुकान में लाया है. पुलिस ने गजानन शंकर तेलकापल्लीवार के दुकान पर छापा मारने पर दुकान और माल वाहक वाहन क्र. एम एच ३४ बी ज़ेड २६०४ में सुगंधित तंबाकू मिला है. इस में पुलिस ने ४ लाख ७१ हजार ८८० का मुदेमाल जप्त कर आरोपी गजानन शंकर तेलकापल्लीवार को गिरफ्तार कर गजानन के विरोध में गोंड़पिपरी पुलिस स्टेशन में अपराध क्र.२८०/२०२४ में कलम २२३,२७५,१२३ सहकलम ३०(२), २६ (२), (पअ), ३,४,५९ अधिनियम २००६ तहत मामला दर्ज किया है.
यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन के मार्गदर्शन में जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में पोउपनि मधुकर सामलवार, पोहवा जयंत चुनारकर, सुभाष गोहोकार, चेतन गज्जालवार, पोअ किशोर, अमोल सावे ने की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here