विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू होते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चूका है. जिसमे जिले के बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र में बड़ा मामला सामने आ रहा है. इस विधानसभा क्षेत्र में उबाठा जिला अध्यक्ष संदीप गिर्हे ने अपना दावा कर काम भी शुरू कर दिया है. ऐसे में शनिवार ५ अक्टूबर को उबाठा जिला अध्यक्ष संदीप गिर्हे ने पत्र परिषद लेकर बड़ा आरोप लगाया है. जिसमे पोंभुर्णा पुलिस स्टेशन ने एसडीओ गोंड़पिपरी के आदेश का संदर्भ नमूद कर उबाठा जिला अध्यक्ष संदीप गिर्हे को हदपार नोटिस प्रस्ताव भेजने और तय तारीख पर मौजूद रहने का आदेश जारी करने का बताया है. यह नोटिस विकास पुरुष के इशारे पर जारी होने और न्यायालय दवारा १२ अपराध के मामले में से ८ में निर्दोष मुक्त करने साथ ही बाकि ४ मामले राजनितिक आंदोलन के ही होने का बताया है. यह आंदोलन पिने का पानी का होने और गिर्हे के साथ ६० अन्य पर मामला दर्ज होने का बताया है.एक तरह से चुनाव में उबाठा जिला अध्यक्ष संदीप गिर्हे को हटाने जैसी ही चाल चली जाने का आरोप लगाया गया है. ऐसे में नोटिस और हदपार की कार्यवाही में रोचक मामला सामने आने के संकेत तो मिल ही रहे है.