चंद्रपुर जिले में विद्यार्थी की आत्महत्या के मामले सामने आ रहे है. गत माह चंद्रपुर शहर के इनसाइट इंस्टिट्यूट के छात्रावास में विद्यार्थिनी की आत्महत्या तो अब शनिवार ५ अक्टूबर को जिले के जीवती तहसील के कोदेपुर का मामला सामने आया है. कोदेपुर की स्व. सांगाड़ा पाटिल माध्यमिक आश्रमशाला के १२ वी में शिक्षा लेने वाले विद्यार्थी ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है. शनिवार को दोपहर दरम्यान मंगेश जलपति आत्राम १८ नामक विद्यार्थी ने आत्महत्या की है. आश्रमशाला में गोलमाल कार्य होने से मंगेश ने आत्महत्या करने का आरोप पालको ने लगाया है. मंगेश ने फांसी लगाने की जानकारी मिलने पर शिक्षकों और अन्य विद्यार्थियों ने मंगेश को बचाने का प्रयास किया. लेकिन मंगेश के प्राण नहीं बच पाए है. घटना की जानकारी मिलते ही जीवती पुलिस ने घटना स्थल को भेट देकर पंचनामा कर शव जाँच के लिए गड़चांदुर उपजिला अस्पताल भेजा है. मामले की जाँच जीवती पुलिस कर रही है.