चंद्रपुर जिले के घुग्घुस से सटे म्हातारदेवी में पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। जिस में घुग्घुस म्हातारदेवी मार्ग पर मस्जीद के सामने मोकीम खान की बिल्डींग में किराए से रहने वाले कलीम इब्राहीम शेख 42 ने अपनी पत्नी की गला घोट कर हत्या की है। सोमवार शाम 5 के दरम्यान घर के अंदर दुपट्टे से गला घोटने से घटना स्थल पर ही पत्नी की मृत्यु होने की जानकारी है। कलीम ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद घुग्घुस पुलिस स्टेशन में हत्या की कबुली दी है। पारिवारीक विवाद के कारण पती कलीम ने पत्नी की हत्या करने का आकलन है। घुग्घुस पुलिस ने घटना स्थल को भेट देकर पंचनामा कर शव को जांच के लिए अस्पताल भेजा है। मामले की जांच घुग्घुस पुलिस कर रही है।