चंद्रपुर जिले में बालिकाओ पर अत्याचार के मामले रुक नहीं रहे है. जिला पुलिस ने अत्याचार के आरोपियो को तत्काल पकड़ने और कार्यवाही भी की है. लेकिन विकृत मानसिकता रखने वाले नराधर्मी नाबालिक बालिकाओ को अपना शिकार बना रहे है. ऐसे में जिले के भद्रावती शहर में एक ७ वर्षीय बालिका पर ३७ वर्षीय युवक ने अत्याचार का मामला सामने आया है. जानकारी नुसार आरोपी नीलेश राजेश्वर चटपल्लीवार उर्फ़ नाना ३७ रा. भद्रावती ने ५ अक्टूबर को बालिका के कपडे निकलकर बालिका के पेट पर बुक्की से मारपीट की है. ३ दिन बाद बालिका के पेट में दर्द होने पर अपनी माता पिता को मारपीट और अत्याचार की जानकारी दी. घटना की शिकायत भद्रावती पुलिस स्टेशन में करते ही भद्रावती पुलिस ने पोस्को , अनुसूचित जाती जमाती अत्याचार विरोधी कलम में मामला दर्ज कर आरोपी नीलेश राजेश्वर चटपल्लीवार उर्फ़ नाना को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच भद्रावती पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे के मार्गदर्शन में पी एस आई गेडाम कर रही है.