चंद्रपुर जिला राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधिक्षक व दुय्यम निबंधक पर कोल्हापुर के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने मई 2024 में बडी कारवाई की थी। इसके बाद जिले के वाईनबार, वाईनशॉप, बिअर शॉपी में नियम नुसार लायसंस वितरण से लेकर कार्य संचालन की जांच करने की सुचना जिला पालकमंत्री मुनगंटीवार ने जारी की थी। लेकीन वर्तमान में चंद्रपुर शहर व सटे क्षेत्र में वाईनशॉप से शराब खरीदी और शॉप मालक की तगडी सेटींग से सटे कमरों में अनाधिकृत वाईनबार का संचालन हो रहा है। इसी कार्य में ताडोबा मार्ग के दुर्गापुर क्षेत्र में स्थित डाबरा वाईनशॉप के बगल में 2 कमरे होकर शॉप से प्रिंट रेट में शराब की खरीदी कर इन कमरों में चकने के साथ शराब सेवन किया जा रहा है। इस अनाधिकृत कार्य पर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग से लेकर दुर्गापुर पुलिस स्टेशन और जिला पुलिस के विशेष विभाग की कारवाई लापता होकर तगडी सेटींग से अनाधिकृत वाईनबार पनपाने का प्रदर्शन ही किया जा रहा है। ऐसे में जिला पालकमंत्री की सुचना से लेकर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की नियमावली की धज्जीया उड कर सेटींग से मान्यता मिलने की तस्वीर ही उभर रही है।