जिले में अवैध हथीयार रखने वालों पर कारवाई की मुहिम शुरू की गयी है। 13 अक्टूबर को शाम 6 दरम्यान बल्लारपुर पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी। इस कश्मिरसिंग महेंद्रसिंग बावरी रा. फुकटनकर बामणी ने अपने घर में हथीयार छुपाकर रखे है। पुलिस दल ने कश्मिरसिंग के घर पर छापामार जांच करने पर एक पुरानी लोहे की धातु की देशी बनावटी सिंगल बैरल और खाली मैगजीन 7 एमएम पिस्टौल किमत 10 हजार जप्त कर अपराध क्रमांक 958/2024 में कलम 3, 25 भारतीय हथीयार कानुन अंतर्गत मामला दर्ज किया है। साथ ही 14 अक्टुबर रात 12.30 दरम्यान आकाश बाबुराव चाफले, प्रणय मारोती जुनघरे रा. सुबई तहसील राजुरा, पलविंदर सिंग बावरी रा. कन्नमवार वार्ड बल्लारपुर को हिरासत में लेकर आकाश चाफले से एक पुरानी लोहे की धातु की बनावटी सिंगल बोर व खाली मैगजीन किमत 25 हजार जप्त की है। अपराध क्रमांक 959/2024 में कलम 3, 25 भारतीय हथीयार कानुन अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, एसडीपीओ राजुरा दीपक साखरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुनिल गाळे, सपोनी ए एस टोपले, पो उपनी हुसेन शहा, सफौ गजानन डोईफोडे, आनंद परचाके, पोहवा रनवीजय ठाकूर, सत्यवान कोटनाके, संतोषदंडेवार, सुनिल कामतकर, पुरूषोत्तम चिकाटे पोअ शेखर माथनकर, वशिष्ट रंगारी, मिलींद आत्राम, खंडेराव माने, लखन चव्हाण, मु पोअ अनिता नायडु साथ ही विकास खंदार ने की है।