विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार सहींता में कार्यवाही करने के आदेश जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन ने जारी किए है. जिसमे अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में कार्यवाही मुहीम शुरू की गयी है. १७ अक्टूबर को अपराध शाखा दल मूल पुलिस स्टेशन अंतर्गत पेट्रोलिंग कर रहा था. इसी दरम्यान दल को शराब की तस्करी की गुप्त जानकारी मिली थी. जिसमे देवानंद बुरांडे रा.सुशी तहसील मुल यह सुशी जानाळा मार्ग से शराब की तस्करी करने दरम्यान दल ने मार्ग पर नाकाबंदी कर जानकारी आधारहित वाहन क्र. एम एच ३४ ए एम १६३२ को रोककर जाँच की जाँच करने पर वाहन में छुपकर रखी देशी शराब रॉकेट संत्रा की 10 पेटी कुल 1000 नग ९० एम एल कीमत ३५ हजार और वाहन कीमत ५ लाख ऐसा कुल ५ लाख ३५ हजार का मुदेमाल जप्त किया है. आरोपी देवानंद बुरांडे रा.सुशी तहसील मुल के विरुध्द में मूल पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 388/2024 कलम 65 (अ ) म.दा.का तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन , अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में पोनि महेश कोंडावर,पोउपनि मधुकर सामलवार, पो हवा. नितीन साळवे, सुभाष गोहोकार, पोशि मिलींद जांभुळे अपराध शाखा पुलिस दल ने की है.