2 लाख 45 हजार का सुगंधित तंबाकू जप्त

0
248
Oplus_131072

चंद्रपुर जिले में जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन ने सुगंधित तंबाकू, पान मसाला धरपकड़ की कार्यवाही करने के आदेश जारी किए है. जिसमे जिले के नागभीड पुलिस स्टेशन अंतर्गत 20 अक्टूबर 2024 को जमीर समीर पठाण 19 रा. शिवनगर वार्ड नागभीड के घर में महाराष्ट्र में प्रतिबंधीत सुगंधीत तंबाकू और पान मसाला होने की गुप्त जानकारी मिली थी। पुलिस ने जमीर पठाण के घर पर छापा मार कर जांच करने दरम्यान 20 पैकेट सुगंधीत तंबाकू किमत 1 लाख 68 हजार, झेंड तंबाकू 11 पैकेट किमत 52 हजार 800, विमल गुटखा पान मसाला के 26 पैकेट किमत 5 हजार 200, सिग्नीचर पान मसाला 14 बॉक्स किमत 7 हजार, पान पराग प्रिमीयम 55 पैकेट किमत 8200, अन्नी गोल्ड स्विट सुपारी के 36 पैकेट किमत 3240 ऐसा कुल 2 लाख 45 हजार 700 का मुद्देमाल जप्त किया है। नागभीड पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 339/2024 में कलम 30(2)(अ),26(2)59 अन्न सुरक्षा मानके अधिनियम 2006 सहकलम 223,275,123 भारतीय न्याय संहिता 2023 अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी जमीर पठाण को गिरफ्तार किया गया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, एसडीपीओं ब्रम्हपुरी दिनकर ठोसरे के मार्गदर्शन में नागभीड पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक रमाकांत कोकाटे, सपोनी दिलीप पोटभरे, सपोनी अजीत पोंदे, पोहवा दिपक कोडापे, पोअ अजित शेंडे, रोहीत तुमसरे, अमोल देठे ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here