चंद्रपूर जिले की वरोरा भद्रावती सीट पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। पूर्व मंत्री स्व .संजय देवतले के पुत्र करण संजय देवतले को भाजपा ने टिकट दिया हैं। वही कांग्रेस से सांसद धनोरकर के भाई ने कांग्रेस सिर से फार्म तो भरा है लेकिन ए बी फार्म अब तक ना मिलने की जानकारी हैं।