चंद्रपुर जिले की चंद्रपुर वरोरा और बल्लारपुर विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम घोषित हो चुके है। चंद्रपुर से प्रवीण पड़वेकर , वरोरा से प्रवीण काकडे और बल्लारपुर से संतोष रावत कांग्रेस के उम्मीदवार है। अब बल्लारपुर और चंद्रपुर विधानसभा सीटों से अपक्ष उम्मीदवार उतरने के समीकरण तो बन चुके हैं। जिससे कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार की जीत में अपक्ष उम्मीदवार बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।