एमपी पॉवर जनरेशन लि. ने वेकोलि की खदानो से 4 लाख एमटी आरसीआर मोड कोल परिवहन ठेकेदारी के लिए 1 सितंबर 2023 को निविदा निकाली थी। जिस में 6 माह में केवल बल्लारपुर वेकोलि एरिया की पवनी, सास्ती, गवरी खदान से 4 लाख एमटी कोयला उठाकर सायडींग लाते हुए एमपीपीजीसीएल के टीपीएस केंद्रों में कोयला भेजना है। इस निविदा में ठेकेदार का चयन होकर बल्लारपुर वेकोलि एरिया की गवरी ओसीएम में 49 हजार 944 एमटी का डीओं भी आ चुका है। तो यह ठेका बल्लारपुर वेकोलि एरिया में कोल ट्रांसपोटींग, मोबाइल क्रशर ठेकेदार को मिलकर गवरी ओसीएम खदान से क्रश टू मिक्स कोल की तगडी सेटींग से कोयला कालाबाजारी का नियोजन चल रहा है।