चंद्रपुर जिले में विधानसभा सार्वजनीक चुनाव 2024 के अनुषंग से 15 अक्टूबर 2024 से जिलाधिकारी के आदेश से आदर्श आचारसंहिता लागू होकर आचार संहिता दरम्यान शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अपराध व अपराधीयों पर नियंत्रण लगाने के साथ कानुन व सुव्यवस्था अबाधीत रखने के लिए शहर पुलिस स्टेशन के अपराध दल ने 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर दरम्यान विभीन्न कारवाई की है। जिस में भारतीय हथीयार कानुन अंतर्गत 5 कारवाई में 5 तलवार 1 चाकू जप्त किया गया है। अपराध क्रमांक 799/2024 में कलम 4, 25 आर्म एक्ट में 2 तलवार, 824/2024 में कलम 4, 25 आर्म एक्ट में 1 चाकू, 830/2024 में कलम 4, 25 आर्म एक्ट में 1 तलवार, 839/2024 में कलम 4, 25 आर्म एक्ट में 1 तलवार, 892/2024 में कलम 4, 25 आर्म एक्ट में 1 तलवार जप्त की गयी है। वही एनडीपीएस कानुन अंतर्गत 2 कारवाई में 1 किलो112 ग्राम आमली पदार्थ और मोबाइल ऐसा 21 हजार का मुद्देमाल जप्त किया गया है।
साथ ही शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत शराब बंदी कानुन अंतर्गत 62 मामले दर्ज होकर वाहन और मुद्देमाल के साथ 6 लाख का माल जप्त किया गया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, एसडीपीओं सुधाकर यादव, शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके के मार्गदर्शन में अपराध दल के सपोनी निलेश वाघमारे पो उपनी संदीप बच्छीरे, सफो महेंद्र बेसरकर, कपुरचंद खरवार, रूपेश पराते, संतोष कावळे, शहाबाज सैय्यद, विक्रम मेश्राम, महिला पोहवा भावना रामटेके ने की है।