महाराष्ट्र विधानसभा सार्वत्रिक चुनाव 2024 के अनुषंग से जिले मे शराब बंदी, जुआ प्रतिबंध, प्रतिबंध सुगंधीत तंबाकू साथ ही अन्य अवैध धंदो पर कारवाई के आदेश जिला पुलिस अधिक्षक ने जारी किए है। जिस से अपराध शाखा दल सावली पुलिस स्टेशन अंतर्गत पेट्रोलिंग में होने दरम्यान एक सफेद रंग की आयशर क्रमांक सी.जी.07-सीक्यु-4602 से महाराष्ट्र में प्रतिबंधीत होने वाला सुगंधित तंबाखु व पानमसाला बिक्री के लिए गडचिरोली से चंद्रपुर मार्ग से लाने की गुप्त जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर विधानसभा चुनाव 2024 एसएसटी चेकपोस्ट व्याहाड (बु.) तह.सावली में शिवलाल भगत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी मुल, महेश कोंडावार पुलिस निरीक्षक शाखा शाखा, चंद्रपूर, सपोनि दिपक कांक्रेडवार, पोउपनि संतोश निंभोरकर, पोहवा चेतन गज्जलवार, पोहवा नितेश महात्मे, पोअं किशोर वैरागडे, पोअ अमोल सावे, पोअं/प्रफुल्ल गारघाटे, चापोअं/प्रमोद डंभारे ने राज्य उत्पादन शुल्क चंद्रपूर के कर्मचारी के साथ नाकाबंदी कर नमुद संशयीत वाहन की जांच करने पर तार के बंडल के नीचे छुपाकर रखा महाराष्ट्र प्रतिबंधीत सुगंधीत तंबाकू मिला है। जिस में मजा 108 सुगंधित हुक्का शिशा तंबाखु के 200 ग्रामम वजन के1680 बॉक्स, 50 ग्राम वजन के 1800 बॉक्स कुल किमत 19,93,800/- रु. व जप्त वाहन किं. 15,00,000/- रु. ऐे कुल 34,93,800का मुद्देमाल जप्त किया गया है। आरोपी वाहन चालक के विरोध में पोस्टे सावली में अपराध क्रमांक 233/2024 कलम 30 (2), (अ), 26 (2), (आय) 26(2)(आयवी), 59 अन्न सुरक्षा और मानके अधिनियम 2006, सहकलम 223, 275, 123 भारतीय न्याय संहिता-2023 में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच अपराध शाखा सपोनि दिपक कांक्रेडवार कर रहे है।
यह कारवाई मुम्मका सुदर्शन, जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रपूर, रिना जनबंधु अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रपूर, शिवलाल भगत उपविभागीय पुलिस अधिकारी मुल के मार्गदर्शन में .महेश कोंडावार पुलिस निरीक्षक, सपोनि दिपक कांक्रेडवार ने की है।