अपराध शाखा की जुए अड्डे पर छापा मार कार्यवाही

0
257

जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन के आदेश से दल बनाकर कार्यवाही शुरू की है। १ नवंबर को अपराध शाखा दल भीसी पुलिस स्टेशन अंतर्गत पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान मौजा शंकरपुर के खेत में कुछ लोग ५२ पत्ते का जुवां खेलने की गुप्त जानकारी मिली थी। दल ने मौज शंकरपुर के खेत में छापा मारकर अखिल गुलाबराव मुनघाटे 39 वर्षे रा . हिरापुर ता. चिमूर व अन्य 6 को घटना स्थल से पकड़ा और ७ पर महाराष्ट्र जुगार कानून अन्वये कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में जुए का नगदी 41,500/- ₹ व 05 मोसा, व अन्य साहित्य कि. 3,36,300/- रू ऐसा कुल 3,77,800/- रुपए का मुद्देमाल पंचासमक्ष कारवाई कर जप्त किया है।
आरोपीयो के विरोध में विरुध्द भीसी पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 201 /2024 कलम 12 (अ ) म.जु.का.अन्वये मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्यवाही अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व मे Api बलराम झाडोकार,दिपक काक्रेडवार,Psi मधुकर सामलवार , संतोष निभोरकर, पो हवा. किशोर वैरागडे, रजनीकांत पूठावार, नापोअ संतोष येलपूलवार पो.आ गोपाल आतकुलवार अपराध शाखा,चंद्रपूर ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here