देशी कट्टे के साथ आरोपी गिरफ्तार

0
406

विधानसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचारसंहिता के अनुषंग से चंद्रपुर जिले में अवैध धंदे पर कारवाई के आदेश जिला पुलिस अधिक्षक ने जारी किए है। जिस से चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन के सपोनी निलेश वाघमारे व अमलदार शहर में पेट्रोलिंग दरम्यान एक व्यक्ती लालपेठ रेलवे स्टेशन पर देशी कट्टा बिक्री के लिए घूमने की गुप्त जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर पुलिस घटना स्थल पहुंचने पर आरोपी पुलिस को देखते ही भाग गया। पुलिस ने पिछा कर आरोपी को पकडकर पुछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम भारत उर्फ मायकल मल्लय्या गुणपाला 32 रा. लालपेठ कॉलरी नंबर 2 बताया। आरोपी जांच करने पर एक देशी कट्टा और एक जिंदा काडतुस कुल किमत 12 हजार का मुद्देमाल जप्त किया गया है। भारत गुणपाला अवैध रूप से देशी कट्टा और एक जिंदा काळतुस साथ में रखने से भारत के विरोध में शहर पुलिस स्टेशन में शस्त्र अधिनियम 1959 में कलम 3, 25 तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, एसडीपीओं सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके, सपोनी पंकज भैसाने के नेतृत्व में अपराध दल के सपोनी निलेश वाघमारे, पोउपनी संदीप बछीरे, सफौ महेंद्र बेसरकर, पोहवा सचिन कुमार, मपोहवा भावना रामटेके, नापोका कपुरचंद, पोअ रूपेश पराते, इरशाद, शाबाज, विक्रम खुशाल, रूपेश इमरान, राहुल दिलीप ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here