भारतीय चुनाव आयोग व्दारा आदर्श आचारसंहिता की पालनता का आवाहन किया गया है। लेकीन नोट से वोट खरीदने का खेल चलाने की कोशीश हो रही है। जिस में गडचांदूर के एक घर से 60 लाख रूपए कैश जप्त होने और 2 माह पुर्व यह घर किराए से लेने की जानकारी सामने आयी है। चंद्रपुर जिले के राजुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गट के अरूण निमजे ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। जिस में शिकायत के आधार पर चुनाव आयोग अधिकारीयों ने घर की जांच करने पर घर से 60 लाख नगद और राजुरा विधानसभा के भाजपा उमेदवार देवराव भोंगळे की प्रचार सामग्री, ब ुथ निहाय यादी मिली है। चुनाव आयोग अधिकारीयों व्दारा कारवाई कर यह रक्कम जप्त की गयी है। मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी ना होेने की जानकारी है।