25 नवंबर 2024 को अपराध शाखा चंद्रपुर ने पुलिस स्टेशन रामनगर क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते समय गुप्त जानकारी से आरोपी नरेश भीक्षपति तुरपाटी 25 रा. यादगिरी तह यादाद्री जिला नलगोंडा राज्य तेंलगाना, वर्तमान में रा. नरेंद्र नगर , जैन लेआऊट बायपास रोड चंद्रपूर के पास बनावटी देशी कट्टा होने की जानकारी मिली थी। जिससे आरोपी को हिरासत में लेकर उसके घर की तलाशी लेने पर एक बनावटी देशी कट्टा मिलने से देशी कट्टा जप्त कर आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन रामनगर में अप क्रं 1118/2024 कलम 3,25 भारतीय हत्यार कानुन तहत अपराध दर्ज कर अरोपी को आगे की कारवाई के लिए पुलिस स्टेशन रामनगर के हिरासत में दिया गया।
यह कारवाई पो.उप.नि मधुकर सामलवार , पो.हवा दीपक डोंगरे ,ना.पो.का. संतोष येलपुलवार, पोका. गोपाल आतकुलवार , गोपीनाथ नरोटे और सभी स्थानिक अपराध शाखा चंद्रपूर ने की है।