राज्य में बिजली का संकट

0
255

महाजैनकोंं के टीपीएस केंद्रो में कोल स्टॉक अलर्ट मोड पर है। वैसे तो 26 दिन का कोल स्टॉक जरूरी माना जाता है, लेकीन सीएसटीपीएस में 17 अक्टूबर 2023 को 3 दिन, खापरखेडा में 2 दिन, कोराडी में 14 दिन, नाशिक में 6 दिन, पारस में 4 दिन, परली में 3 दिन का ही कोल स्टॉक है। बिजली की मांग बढने से कोयले की खपत बढी है। वही 20 अक्टूबर को सुबह 11.40 बजे तक महाजैनकों बिजली घरों में केवल 6882 का बिजली उत्पादन तो अन्य उत्पादन पर भी 2500 की कमी होकर महाडिस्कॉम की मांग 24 हजार 494 की है। ऐसे में अक्टूबर 2023 के कोयला मंत्रालय रेकार्डो में सीएसटीपीएस में 1 से 3 दिन के कोयले के स्टॉक आकडे सामने आ रहे है। ऐसे में बिजली उत्पादन की कमी और कोल स्टॉक के अलर्ट मोड से राज्य में लोडशेडींग की संभावना अधिक बन रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here