हिंद महामिनरल की घुग्घुस वॉशरी से गुजरात वापी के रेमेंड में पहुंचता कोयला

0
398

हिंद महामिनरल की एलएलपी की घुग्घुस उसगांव वॉशरी से गुजरात के उद्योंगो को कोयला बिक्री हो रही है। जिस में प्लोट्स ट्रेडलिंक प्रा लि. वणी जिला यवतमाल के बिल पर गुजरात के वापी की रेमेंड कंपनी को 9 हजार 100 रूपए प्रती एमटी से कोयला बेचा जा रहा है। इस से पहले भी वरोरा के साई वर्धा पॉवर, बुट्टीबोरी की इंडोरमा, तडाली की सिध्दाबल्ली, ग्रेस, चमन, दालमिया जैसे कंपनीयों को प्लोट्स के बिलों पर कोयला बेचा गया है। इस बिक्री से टीपीएस केंद्रों में कोयला कमी होने के साथ अधिकारीयों की मिलीभगत सामने आ रही है। वही हिंद महामिनरल की घुग्घुस उसगांव वॉशरी को शोकास नोटीस जारी किया गया है।
शोकास नोटीस
महाजैनकों के वॉशरी ठेके में हिंद महामिनरल की एलएलपी को महाराष्ट्र राज्य प्रदुषण नियंत्रण मंडल ने शोकास नोटीस दिया है। जिस में 19 अक्टूबर 2023 को निरीक्षण दरम्यान प्रदुषण नियंत्रण मंडल के नियम नुसार कार्य ना होने का पाया गया है। ऐसे में महाजैनकोंं के कोयले की धुलाई प्रक्रिया से पर्यावरण संरक्षण में हिंद महामिनरल की एलएलपी में कार्य ना होने का भी सामने आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here