चंद्रपुर जिले के राजुरा तहसील के विरुर स्टेशन में २१ दिसंबर २०२४ शनिवार को किसान की मौत का मामला सामने आया है। जिसमें जंग राजू आत्राम ५३ कपास चुनने के लिए खेत में गया था। वही झाड़ियों में छुपे बाघ ने हमला कर जंग आत्राम को अपना शिकार बनाया है। जंग आत्राम की बहन दोपहर में खेत में जाने पर जंग आत्राम का शव दिखाई दिया। घटना की जानकारी अपविभागीय वन विभाग अधिकारी पी. एन अवदूतवार को मिलते ही दल के साथ घटनास्थल को भेट देकर जंग आत्राम का शव जांच के लिए उपजिला अस्पताल राजुरा भेजा गया है। जंग आत्राम की पत्नी की डेढ़ साल पहले ही मौत हुई है। मामले की जांच वन विभाग द्वारा की जा रही हैं। बाघ के हमले से श्रेत्र के नागरिकों में भय का वातावरण है।