चंद्रपुर शहर के स्वाद होटल और ३ बेकरी के मालक अभिषेक ठाकूर और रोहित ठाकूर के होटल, पेट्रोल पंप और घर पर सुबह ईडी ने छापा मारा है. नागपुर से ईडी के २५ अधिकारियो ने एक साथ छापा मारा है. ताडोबा अंधारी बाघ प्रकलप के ऑनलाइन बुकिंग का ठेका अभिषेक ठाकूर और रोहित ठाकूर के चंद्रपूर वाईल्ड कनेक्टिव्हिटी सोल्युशन कंपनी के पास था. इसमें २०२० से २०२३ तक बुकिंग अंतर्गत २२ करोड़ २० लाख की रक्कम में से १० करोड़ ६५ लाख जमा की थी. जिसमे १२ करोड़ १५ लाख ५० हजार का भुगतान न करने पर रामनगर पुलिस स्टेशन में वन विभाग ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसी मामले में गिरफ़्तारी और जमानत पर छूटे अभिषेक ठाकूर और रोहित ठाकूर थे. वही बुधवार ८ जनवरी २०२५ को सुबह ईडी के छापे से बड़ा मामला सामने आने के संकेत मिल रहे है. तो इसी ठाकुर बंधू का सीधा संबंध राज्य के दिगज नेता मुंबई निवासी से होकर इसमें यह भी बड़ी भूमिका में सामने आने का आकलन लगाया जा रहा है.